04 पेटी देशी मसालेदार शराब,5.95 ग्राम अवैध स्मैक, 567 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 गिरफ्तार।

04 पेटी देशी मसालेदार शराब,5.95 ग्राम अवैध स्मैक, 567 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:


04 पेटी देशी मसालेदार शराब,5.95 ग्राम अवैध स्मैक, 567 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 गिरफ्तार।

नशा तस्करी में लिप्त 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 5.95 ग्राम अवैध स्मैक, 567 ग्राम अवैध चरस तथा 04 पेटी देशी मसालेदार शराब हुई बरामद

शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज।


कोतवाली  ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चौकिग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 03 नशा तस्करों  5.95 ग्राम अवैध स्मैक , 567 ग्राम अवैध चरस तथा 04 पेटी देशी शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया।

शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या: यू0के0-14-ए-1692 मैस्ट्रो (स्कूटी) को सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों देवनाथ बाटली पुत्र श्री निमाई देवनाथ बंगाली बस्ती निकट निर्मल अस्पताल मायाकुण्ड ऋषिकेश जनपद देहरादून  उम्र -28 वर्ष ,राजेन्द्र भाई पुत्र श्री जयालाल भाई  निवासी गली न0-07 शीशम झाडी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -58 वर्ष,विदित पावा पुत्र श्री रामगोपाल पावा निवासी श्यामपुर  थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 18 वर्ष । के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से 5.95 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त देवनाथ बाटली से), 567 ग्राम अवैध चरस (अभियुक्त राजेन्द्र भाई से),04 पेटी (180 ट्रेटा पैक) माल्टा देशी मसालेदार शराब (अभियुक्त विदित थापा से), शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी मैस्ट्रो संख्या: यू0के0-14-ए-1692 बरामदगी किया गया।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->